Home दिल्ली पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेन के...

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेन के साथ संघर्ष सुलझाने की अपील

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री यूक्रेन के साथ संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने की अपनी अपील को दोहराया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने समरकंद में एसीओ के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। इसमें ऊर्जा सहयोग, वाणिज्य-निवेश, रक्षा व सुरक्षा सहयोग तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल रहे।

प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति को भारत की अध्यक्षता में जी-20 से जुड़े विभिन्न बिंदुओं और प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराया। दोनों नेताओं ने नियमित तौर पर आपस में जुड़े रहने पर भी सहमति जताई। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच इस वर्ष टेलीफोन के माध्यम से होने वाली पांचवीं बातचीत है। उन्होंने समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें..धर्मांतरण पर सख्त हुई सरकार, अब धर्म परिवर्तन से 60 दिन…

उल्लेखनीय है कि भारत और रूस के शीर्ष नेतृत्व के बीच हर वर्ष की भांति इस बार शिखर वार्ता नहीं होने जा रही है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी को रूस जाना था लेकिन चुनावों से जुड़े व्यस्त कार्यक्रम, संसद सत्र और अन्य व्यवस्थाओं के चलते वार्ता नहीं हो पायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version