Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर से की बात,...

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर से की बात, भारत-यूके संबंधों पर की चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) को फोन पर बधाई दी और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। दोनों नेताओं ने एफटीए समझौते को शीघ्र ही अंतिम रूप देने पर सहमति जताई। साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की बात दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर को आम चुनावों में उनकी और लेबर पार्टी की जीत पर बधाई दी।

पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच हुई बात

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से बात करके खुशी हुई। उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया। उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा, “ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना की गई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के संपर्क में रहने पर सहमति जताई।”

ये भी पढ़ेंः-प्रचंड जीत के बाद Keir Starmer ने ली PM पद की शपथ, संबोधन के दौरान कही ये बात

लेबर पार्टी पार्टी ने दर्ज की प्रचंड जीत

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) में अगले प्रधानमंत्री के लिए 4 जुलाई को चुनाव हुए। लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ब्रिटिश पीएम पद के लिए मुकाबला कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के बीच था।

चुनाव में जीत के साथ ही स्टार्मर नए ब्रिटिश पीएम बन गए हैं। दरअसल इस चुनाव में लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 412 सीट हासिल कीं। यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में मिली सीटों से 211 ज्यादा है। वहीं सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीट पर सिमट गई, जो पिछले चुनाव से 250 सीटें कम हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें