Featured दुनिया

पीएम मोदी ने की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर उन्हें जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने उप राष्ट्रपति चुनी गई भारतीय मूल की कमला हैरिस से भी बात की है। प्रधानमंत्री ने देर रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है। हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर भी बात हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस से भी बात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी। उनकी सफलता जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक जबरदस्त स्रोत हैं।

यह भी पढ़ेंः-ब्रिक्स बैठक में प्रधानमंत्री का सुझाव, एनएसए मिलकर तैयार करें आतंक विरोधी कार्ययोजना

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को जीत के लिए बधाई दी थी। साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें भी शुभकामनाएं दी थीं।