कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में दो बड़ी चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। मोदी ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और ममता बनर्जी पर कड़े प्रहार किए।
सुबह दक्षिण 24 परगना के जयनगर में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को रक्तरंजित कर दिया है। अब बंगाल में रक्त का खेला नहीं चलेगा, अत्याचार का खेला नहीं चलेगा। मोदी ने कहा कि बंगाल में असल परिवर्तन की शुरुआत में एक माह से ज्यादा का समय नहीं है। कुछ लोग जनता के अधिकारों में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे लोगों से अपील है कि संविधान और कानून का सम्मान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असल परिवर्तन की लहर को तेज करने के काम भी इसी क्षेत्र से होने वाला है। पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकार्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है। अब बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के पार जाएगा। मोदी ने कहा कि दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सबकुछ स्पष्ट नज़र आता है। शुरुआती रुख पता चला तो तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं। नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है। गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों का ही अपमान पर उतर आईं। मोदी ने कहा कि पूरे बंगाल में हर जगह भाजपा ही भाजपा है, पूरे क्षेत्र में भाजपा की लहर है। उन्होंने कहा कि अब तक जो पोलिंग का रिकोर्ड आ रहा है, जो काम पूरे बंगाल को करना था, वह केवल नंदीग्राम कर रहा है।
मोदी ने कहा कि आपको मेरी बेईज्जती करनी है करिए। एक से एक भद्दी गालियां दें, लेकिन मेरा आग्रह है कि देश के संविधान का अपमान नहीं करें। बाबा साहेब अंबेडकर की भावना का अपमान नहीं करें। कुछ दिन पहले मैं बांग्लादेश गया और वहां मैंने 51 शक्तिपीठ में एक राजेशावरी माता के दर्शन किये, लेकिन गुरुचंद ठाकुर व हरिचंद ठाकुर से आशीर्वाद मांगा। इस पर भी दीदी का गुस्सा आ गया। मां काली की पूजा गलत है क्या, हरिजन ठाकुर को प्रणाम करना गलत है क्या। उन्होंने कहा कि बंगाल दीदी के लिए खेला था, लेकिन भाजपा के लिए बंगाल का विकास ही खेला है। सोनार बांग्ला बनाने के लिए अब डबल इंजन की सरकार यहां का विकास करेगी।
यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेश यात्रा में प्रधानमंत्री ने तोड़े कई मिथक
टीएमसी के राज में सभी जगह तोलाबाजी व कटमनी है। गरीब की थाली में भी कट मनी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ममता बनर्जी बौखला गई हैं। उन्हें अपनी हार का एहसास हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पिछले 10 साल का हिसाब मांगा और कहा कि बंगाल में हिंसा का हिसाब भी ममता बनर्जी और उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) को देना होगा। प्रधानमंत्री ने बांग्ला भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की।