Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगPM Modi Prayagraj Visit : पीएम मोदी आज महाकुंभ की तैयारियों का...

PM Modi Prayagraj Visit : पीएम मोदी आज महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा, देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) मेला की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही 5500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी (PM Modi) के आज के कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। भारत सरकार के प्रेस एवं सूचना कार्यालय (PIB) ने प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूरी जानकारी दी है।

PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी  (PM Modi) प्रयागराज में दोपहर करीब 12:15 बजे संगम का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह करीब 12:40 बजे अक्षय वट वृक्षस्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। यहां से वह हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप जाएंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में करीब 5500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

PM Modi Prayagraj Visit: पीएम कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कों जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

ये भी पढ़ेंः- CM Yogi: महाकुंभ की तैयारियां तेज, सीएम योगी ने लिया जायजा

इसके बाद प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, डायवर्ट करने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे गंगा नदी में अनुपचारित पानी पहुंचने से पूरी तरह से रोका जा सकेगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Prayagraj Visit: आध्यात्मिक पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

सीएम मोदी मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही कुंभ सहायक चैटबॉट भी लॉन्च किया जाएगा। यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला 2025 के बारे में मार्गदर्शन और आयोजनों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें