Mann Ki Baat 2023, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108वें एपीसोड में देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कई अहम बातों पर चर्चा की। खासकर उन्होंने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया। साल के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने 2023 में भारत की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही ‘मन की बात’ में देश की उपलब्धियों को लेकर मिले संदेशों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने अपनी मन की बात में कहा कि माला के 108 मनकों की तरह ये एपीसोड भी उनके लिए महत्व रखता है। उन्होंने कहा, ‘भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह विकसित भारत की भावना से परिपूर्ण है। आत्मनिर्भरता का एहसास होता है। हमें 2024 में भी यही भावना और गति बरकरार रखनी है।’ उन्होंने कहा कि भारत की क्षमता बहुत प्रभावशाली है और हमें इन लोगों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। भारत का ‘इनोवेशन हब’ बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें..New Year 2024 Upay: नए साल पर करें ये उपाय, पूरे साल बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
मन की बात कार्यक्रम की बड़ी बातें-
-पीएम मोदी ने कहा कि जब भी हमने मिलकर प्रयास किए, हमारे देश की विकास यात्रा पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हमने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ जैसे सफल अभियानों का अनुभव किया।
-फिट इंडिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजकल हम देखते हैं कि लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों की कितनी चर्चा है, ये हम सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए बहुत चिंता का विषय है। आज शारीरिक स्वास्थ्य और हेल्थ फिटनेस को लेकर बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन इससे जुड़ा एक और महत्वपूर्ण पहलू मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि फिट इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में नवीन स्वास्थ्य देखभाल स्टार्टअप के बारे में मुझे लिखते रहें।
-पीएम मोदी ने कहा कि बदलते समय में हमें अपनी भाषाओं को बचाना भी है और उन्हें बढ़ावा भी देना है। अब मैं आपको झारखंड के एक आदिवासी गांव के बारे में बताना चाहता हूं. हमारा प्रयास है कि भाषा किसी भी बच्चे की शिक्षा और प्रगति में बाधक न बने।
-पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अलग-अलग तरीकों से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी को ऐसी सभी रचनाओं को एक साझा हैश टैग के साथ साझा करना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी रचनाएं सोशल मीडिया पर हैशटैग श्री राम भजन (#ShriRambhanjan) के साथ साझा करें।
-पीएम ने कहा कि हर कालखंड में हमारी भारत भूमि को देश की अद्भुत बेटियों ने गौरव से भर दिया है। सावित्रीबाई फुले जी और रानी वेलु नचियार जी देश की दो ऐसी शख्सियतें हैं। जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा और वंचितों के लिए हमेशा मजबूती से आवाज उठाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)