Delhi News: पीएम मोदी (PM Modi) ने ग्रामीण भारत महोत्सव (Gramin Bharat Mahotsav) का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह 2014 से गांव के लोगों की सेवा में लगे हैं। महोत्सव का समापन नौ जनवरी को होगा।
बता दें कि इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है और इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करना है। इसकी थीम ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है।
Gramin Bharat Mahotsav: महोत्सव का उद्देश्य
दरअसल महोत्सव का उद्देश्य आपसी चर्चा, कार्यशालाओं और दक्षता के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके प्रमुख उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाकर पूर्वोत्तर भारत पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।
#WATCH | Delhi: At Grameen Bharat Mahotsav 2025, Prime Minister Narendra Modi, says “Clean drinking water is reaching every household in lakhs of villages. Today, people are getting better options for health services in more than 1.5 lakh Ayushman Arogya Mandirs. With the help of… pic.twitter.com/U4WvVlWYI8
— ANI (@ANI) January 4, 2025
ये भी पढ़ेंः- Digital Mining में भारत का पहला कदम, डोजर पुश माइनिंग का परीक्षण सफल
महोत्सव का फोकस ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना
इस महोत्सव (Gramin Bharat Mahotsav) का महत्वपूर्ण फोकस उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए मसौदा योजना की पृष्ठभूमि तैयार करना है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और हितधारकों को एक साथ लाने की परिकल्पना की गई है। महोत्सव के दौरान, ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन तरीकों का लाभ उठाने पर चर्चा की जाएगी। यह उत्सव देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करेगा।