देश Featured

पीएम मोदी आज करेंगे नौवें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (बुधवार) राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिवसीय नौवें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस होंगे। वह मुख्य भाषण देंगे।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय ने नौवें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी साझा की है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, रायसीना डायलॉग का नौवां संस्करण 23 फरवरी को समाप्त होगा। रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह मंच अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत के नेता, प्रौद्योगिकी नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, रणनीतिक मामलों के विद्वान, प्रमुख थिंक टैंक और युवा विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस बार की थीम "चतुरंगा: संघर्ष, प्रतिस्पर्धा, सहयोग, सृजन" है। यह भी पढ़ेंः-आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने के मामले में गरमाई सियासत, शुभेंदु ने किया इनकार विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस दौरान छह विषयों पर चर्चा होगी। ये हैं- टेक फ्रंटियर्स: विनियम और वास्तविकताएं, ग्रह के साथ शांति: निवेश और नवाचार, युद्ध और शांति: शस्त्रागार और असमानताएं, उपनिवेशवाद से मुक्ति: बहुपक्षवाद: संस्थाएं और समावेशन, 2030 के बाद का एजेंडा: लोग और प्रगति और लोकतंत्र की रक्षा। : समाज और संप्रभुता। इस संवाद में लगभग 115 देशों के 2500 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा दुनिया भर में लाखों लोग इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)