प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

PM मोदी ने पूरा किया महिलाओं का 27 साल का सपना.., नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बोलीं स्वाती सिंह

swati-singh लखनऊः लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद सभी दलों की महिला नेताओं में खास खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी में महिला नेताओं की मांग बढ़ेगी। उन्हें विभिन्न पदों पर पदोन्नत किया जाएगा। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए यह 27 साल का सपना था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू है कि महिला आरक्षण की सबसे ज्यादा विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी इसके पक्ष में वोट किया। इस बिल से अटल बिहारी वाजपेई का सपना जुड़ा है। अटल बिहारी वाजपेई ने चार बार ऐसे विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया लेकिन बहुमत न होने के कारण असफल रहे। आज उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। स्वाती सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कई क्षेत्रीय दलों को मशाल लेकर चलना होगा और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर उम्मीदवार ढूंढने होंगे। खासकर महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देने की बसपा की मांग पर उन्होंने कहा कि एक महिला होने के बावजूद बसपा ने प्रदेश की इतनी सारी महिलाओं को आगे बढ़ाया है। वह अपने अलावा बसपा की किसी एक महिला का नाम ले सकती हैं जिसकी छवि प्रदेश स्तर पर हो। हकीकत तो यह है कि 33 फीसदी आरक्षण लागू होने के बाद भी बसपा को पार्टी में मशाल थामने और टिकट देने वाली महिला नेताओं की तलाश करनी होगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि जो बसपा कभी जनमानस में टिकट बेचने के नाम से मशहूर थी, उसे अब महिला प्रत्याशी खरीदने पड़ेंगे। इसका कारण यह है कि पारिवारिक और व्यक्तिगत पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती। वे केवल जिताऊ उम्मीदवार चाहते हैं। ऐसे में इन पार्टियों ने सिर्फ ताकतवर लोगों को ही टिकट दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी ने महिलाओं के हित के बारे में नहीं सोचा। महिला उत्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही। उन्होंने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की। ये भी पढ़ें..साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बदला झारखंड का मौसम, 3 दिन... बीजेपी ने राज्य में सिर्फ एक मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटा था। महिला समर्थक होने के बावजूद उनका टिकट क्यों काटा गया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिर्फ स्वाति सिंह का टिकट कटने को महिला उत्थान में बाधा के तौर पर नहीं देखा जा सकता। यहां करीब 65 करोड़ महिलाएं हैं। मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता हूं और आजीवन रहूंगीं। हमें हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ से प्यार मिला है। पार्टी ने जरूर कुछ सोचा होगा, जिसके कारण हमें टिकट नहीं मिला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)