प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ओपी राजभर के बेटे की शादी पर PM मोदी ने दी बधाई, बोले-परिवार की खुशियों में शामिल के लिए धन्यवाद

pm- modi
pm- modi वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को उनके छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़े अरुण राजभर और निकिता को भी आशीर्वाद दिया है। विदित हो कि सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे की शादी 11 जून (रविवार) को गाजीपुर में है और रिसेप्शन 13 जून को वाराणसी में है। सुभासपा अध्यक्ष ने बेटे की शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था। जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक और यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को भेजे बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि अरुण और निकिता की शादी का निमंत्रण पत्र पाकर उन्हें खुशी हुई। परिवार की खुशियों में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वर-वधू को उनके नए जीवन की शुरुआत की बधाई। शादी का शुभ मुहूर्त जीवन में खुशियों का उपहार लेकर आए। दोनों हमेशा विश्वास और दोस्ती के धागे से बंधे रहें। रिश्ते में प्यार होना चाहिए। जीवन बेहतर सद्भाव में आगे बढ़े और समय के साथ रिश्ता गहरा और मजबूत हो। इसी कामना के साथ नवविवाहित जोड़े को लंबी, सुखी और सौभाग्यशाली जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद। ये भी पढ़ें..कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, तीन राज्यों के अध्यक्ष बदले, जगपात की... गौरतलब हो कि सिंधौरा क्षेत्र स्थित सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आवास से बारात गाजीपुर सादात जाएगी। शादी में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। ओपी राजभर ने शादी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत देश के दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है। ओपी राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी गाजीपुर सादात के सरदारपुर निवासी निकिता राजभर से होगी। अरुण की होने वाली पत्नी निकिता धीरेंद्र महिला महाविद्यालय वाराणसी से बीबीए कर रही हैं। निकिता के पिता कैलाश राजभर झारखंड के पिपरवार प्रोजेक्ट बछड़ा चतरा कोल इंडिया में कार्यरत हैं। निकिता एथलेटिक्स की खिलाड़ी हैं। नृत्य के साथ-साथ गीत-संगीत में इनकी विशेष रुचि है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)