Home फीचर्ड PM मोदी ने भ्रष्टाचार के लिए पिछली सरकारों की नीतियों को ठहराया...

PM मोदी ने भ्रष्टाचार के लिए पिछली सरकारों की नीतियों को ठहराया दोषी, कह डाली ये बात

pm-modi-Amrit Bharat Station Scheme

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश में भ्रष्टाचार के उदय के लिए पिछली सरकारों की नीतियों और विरासत को जिम्मेदार ठहराया है। विज्ञान भवन में 16वें लोक सेवा दिवस पर शुक्रवार को लोक सेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों की नीतियों के परिणामों के उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि देश में चार करोड़ से ज्यादा फर्जी गैस कनेक्शन थे। चार करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड थे। एक करोड़ काल्पनिक महिलाओं और बच्चों को महिला और बाल विकास मंत्रालय की सहायता जा रही थी।

पीएम (PM Modi) कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय करीब 30 लाख फर्जी युवाओं को स्कॉलरशिप का लाभ दे रहा था। मनरेगा के तहत देश में लाखों ऐसे फर्जी अकाउंट बने, लाखों ऐसे श्रमिकों को पैसे स्थानांतरित किए गए जिनका अस्तित्व ही नहीं था। उन्होंने व्यवस्था में हुए परिवर्तन के लिए लोक सेवकों को श्रेय देते हुए कहा कि अब सिस्टम बदला है। देश का करीब तीन लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बचा है। आज इस पैसे का उपयोग गरीबों के कल्याण के लिए किया जा रहा है, जिससे उनका जीवन आसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें..साकेत कोर्ट गोलीकांड : आरोपी ने पिछले साल महिला के खिलाफ दर्ज कराया था धोखाधड़ी का केस

पीएम कहा, विकसित भारत के लिए, व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए अब देशवासी और ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते। देश के लोगों की इस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम सबको पूरे सामथ्र्य से जुटना ही होगा, तेजी से निर्णय लेने होंगे, उन निर्णयों को उतनी ही तेजी से लागू करना होगा। प्रधानमंत्री ने नौकरशाही के रवैये में बदलाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले सोच थी कि सरकार सब कुछ करेगी, लेकिन अब सोच है कि सरकार सबके लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का आदर्श वाक्य ‘देश पहले-नागरिक पहले’ है और यह वंचितों को प्राथमिकता दे रही है।

मोदी ने कहा, एक नौकरशाह के रूप में, एक सरकारी कर्मचारी के रूप में, अब आपको अपने हर निर्णय में कुछ प्रश्नों को ध्यान में रखना होगा- जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है, वह करदाताओं के पैसे का उपयोग अपनी पार्टी के लाभ के लिए करे। किया गया है या देश हित के लिए किया गया है? इसका उपयोग कहाँ किया जा रहा है? क्या वह राजनीतिक दल अपना वोट बैंक बनाने के लिए सरकारी धन लूट रहा है या सबका जीवन आसान बनाने का काम कर रहा है?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version