भोपाल : बड़ामलहरा जिला छतरपुर की विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रहीं रामसिया भारती ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की।
रामसिया भारती के साथ कमलनाथ के आवास पर पहुंचे भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, रीति-रिवाजों और नीतियों में विश्वास जताया। कांग्रेस पार्टी में आने पर कमलनाथ ने सभी का स्वागत किया और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-दिल्ली आबकारी घोटाला: राघव मगुंटा रेड्डी की जमानत याचिका खारिज
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के जनप्रतिनिधि राम सिंह राजा, जमना प्रजापति, सूर्य प्रतापसिंह, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, बेनी प्रसाद पटेरिया, बृजमोहन पटेरिया, पुरुषोत्तम सोनी, मुकेश पटेरिया, आशाराम सोनकिया और कौशल्या बाई भारती के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और सदस्यता फार्म भरकर सभी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)