नई दिल्लीः दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर ( saket court firing) में महिला को गोली मारने वाले निलंबित वकील ने महिला और अधिवक्ता राजेंद्र झा के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले महिला अपना बयान दर्ज कराने आई थी। इसी दौरान महिला एम. राधा को शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में वकीलों के ब्लॉक में गोली मार दी गई, हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है। महिला को गोली मारने वाले की पहचान कामेश्वर कुमार सिंह के रूप में हुई जिसने घायल महिला और राजेंद्र झा के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता राजेंद्र झा ने राधा के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जनता को धोखा देने व गबन करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, राजेंद्र ने मुझे पैसे के निवेश की एक योजना दिखाई, इसमें 20-40 प्रतिशत प्रति माह ब्याज की बात कही गई थी। इन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की।
शिकायत के मुताबिक राजेंद्र और राधा ने आरटीजीएस के माध्यम से मुझे केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया है और इसके बाद मुझे और कोई पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने मेरे निवेश के नियमों और शर्तों का घोर उल्लंघन किया है। प्राथमिकी में कहा गया है, “दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ साजिश रची, मुझे बहुत धोखा दिया और 20 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज के साथ 25 लाख रुपये की ठगी की।”
पुलिस के अनुसार इस मामले में साकेत कोर्ट ( saket court firing) में आज सुनवाई होनी थी। बार काउंसिल द्वारा प्रतिबंधित सिंह वकील की पोशाक पहनकर और बंदूक लेकर अदालत में दाखिल हुए थे। उन्होंने वकीलों के ब्लॉक के सामने सुबह साढ़े दस बजे के करीब राधा को गोली मारी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें सिंह को महिला के पीछे भागते और उसे गोली मारते हुए देखा जा सकता है। महिला चिल्ला रही है और पास में वकील सहित कई लोग खड़े देखे जा सकते हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, उसे पेट में दो और हाथ में एक गोलियां लगीं और उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुल 4-5 राउंड फायरिंग की गई और आरोपी कोर्ट कैंटीन के पिछले हिस्से से फरार हो गया। डीसीपी ने कहा, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह कोर्ट में कार्रवाई शुरू होने वाली थी जब वकील के कपड़े पहने एक शख्स ने वकीलों के चैंबर के पास अपनी ही पत्नी पर फायरिंग कर दी। कोर्ट परिसर में जहां न्याय के लिए लोग जाते हैं, वहां हथियार लेकर किसी शख्स के पहुंचने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी कोर्ट परिसर में गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया जा चुका ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)