PM Modi ने मां कामाख्या कॉरिडोर का किया शिलान्यास, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

112

PM Modi Assam Visit, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर है। शनिवार को गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी का राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक लाख मिट्टी के दीपक जलाए। रविवार को पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भव्य रोड शो किया।

पीएम ने असम को दी 11,600 करोड़ की सौगात

रोड़ शो के बाद पीएम मोदी ने राज्य को करीब 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की सौगात दी। पीएम मोदी ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें मां कामाख्या डिवाइन प्रोजेक्ट (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) भी शामिल है। यह कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ संपर्क मजबूत होगा। इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे… मैं अयोध्या के बाद मां कामख्या के द्वार आया हूं।

पीएम ने कहा “हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं। ये हज़ारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं। भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी हैं।”

दिव्य परियोजना से यहां भी बन जाएगा राम मंदिर जैसा महौल 

पीएम ने कहा कि दिव्य परियोजना के पूरा होने पर यहां भी राम मंदिर जैसा महौल बन जाएगा। इस तरह की परियोजना से गरीब से गरीब को भी कमाने के अवसर प्राप्त होते हैं। आज असम विकास और विरासत की नीति से हो रहे बदलाव का साक्षी बन रहा है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया न्याय दिलाने का भरोसा 

विकास और विरासत को अपनी सरकार की नीति बताते हुए पीएम ने पीएम ने कहा कि कोई देश अपनी विरासत को भुलाकर विकसित नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था और कभी आस्था के केंद्रों के विकास का महत्व नहीं समझा।

प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो 4-लेन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)