Home दिल्ली PM मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन...

PM मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

pm-modi-samia-suluhu-hassan

Tanzania President Samia Suluhu Hassan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन (Samia Suluhu Hassan) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी। द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत और तंजानिया के रिश्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज हम अपने वर्षों पुराने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी से भी जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत और तंजानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए महत्वपूर्ण भागीदार देश हैं। दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

भारत-तंजानिया देशों के बीच अच्छे संबंध

इससे पहले सोमवार को सामिया सुलुहु हसन राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए तंजानिया के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच दशकों से बेहतरीन संबंध रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे। मेरा देश आशा कर रहा है कि हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए रिश्ते आने वाले दशकों तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें..हमास और इजराइल पर बंटे इस्लामिक देश, ओआईसी बैठक में खुलकर आए सामने

बदलाव की ओर बढ़ रहा तंजानिया

द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तंजानिया के इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस में शामिल होने के फैसले से दोनों देश इन जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए वैश्विक समन्वय के जरिए बेहतर काम कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा, भारत और तंजानिया का मानना है कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यही कारण है कि आतंकवाद विरोधी क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा, भारत ने आईआईटी केंद्रों, व्यावसायिक प्रशिक्षण और रक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से तंजानिया में कौशल विकास और क्षमता निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, हम जल प्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं और तंजानिया के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को तंजानियाई राष्ट्रपति सामिया सुलुह हसन अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची। भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। तंजानिया की राष्ट्रपति बनने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version