Home देश PM In Deoghar: प्रधानमंत्री ने किया रातू रोड एलिवेटेड सड़क का...

PM In Deoghar: प्रधानमंत्री ने किया रातू रोड एलिवेटेड सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देवघर से ऑनलाइन रातू रोड एलिवेटेड सड़क (Ratu road elevated road) निर्माण का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से रातू रोड (Ratu road) के साथ ही रांची के लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रातू रोड (जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़) फोरलेन एलिवेटेड सड़क (Ratu road elevated road) का ऑनलाइन शिलान्यास किया है। केंद्रीय सड़क, परिहवन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अनुमोदित इस फोरलेन एलिवेटेड सड़क निर्माण में 558 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल है ताकि इसको लेकर कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रप्रेम व राष्ट्राभिमान की भावना के साथ मनाया जाएगा “हर घर…

शहर को जाम से मिलेगी निजात –

रांची में जाम लगने वाली प्रमुख सड़कों में रातू रोड भी है। जाकिर हुसैन पार्क से लेकर पिस्का मोड़ तक सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 3 से रात 10 बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जाकिर हुसैन पार्क से लेकर रातू रोड चौक तथा रातू रोड कब्रिस्तान से लेकर पिस्का मोड़ तक जाम की ऐसी स्थिति हो जाती है कि वाहन रेंगने के लिए मजबूर रहते हैं। इस एलिवेटेड सड़क के बन जाने से रातू रोड से कचहरी तक के लोगों के फायद होगा और यातायात सुगम हो जाएगा।

ऐसे होगा इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण –

-एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक होगा।

– एनएच-23 इटकी रोड की ओर दो लेन का डाउन रैंप बनेगा, लोग इससे होकर सीधे फोरलेन की एलिवेटैड सड़क पर चढ़नेे और सीधे जाकिर हुसैन पार्क के पास उतरने की सुविधा मिलेगी।

-यह एलिवेटेड सड़क एनएच-75 पर पिस्का मोड़ के आगे पंडरा तक जाने वाले रास्ते तक होगी।

-रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक से भीड़-भाड़ कम करने के लिए एक सिंगल लेन का अप और डाउन रैंप बनाया जाएगा।

इस योजना के कुछ अहम बिंदु –

– सड़क निर्माण के लिए 291 करोड़ रुपये में टेंडर हो चुका है फाइनल

– अब एग्रीमेंट कर काम शुरू कराने की होगी प्रक्रिया

-राजभवन और जाकिर हुसैन पार्क की कुछ जमीन ली जायेगी

-पहले बिजली पोल, पाइप लाइन आदि की होगी शिफ्टिंग

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version