Home जम्मू कश्मीर Ganderbal Terror Attack: आतंकी संगठन TRF ने ली गांदरबल हमले जिम्मेदारी, NIA...

Ganderbal Terror Attack: आतंकी संगठन TRF ने ली गांदरबल हमले जिम्मेदारी, NIA ने शुरू की जांच

ganderbal-terror-attack-pak-based-lashkar-front-claims-j&k-attack-nia

Ganderbal terror attack nia: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को हुए आतंकी हमला 7 लोगों की मौत हो गई। हमले में मरने वालों में एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूर शामिल है। जबकि हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे है। इस बीच आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि टीआरएफ का मुखिया शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड है। उसके आदेश पर स्थानीय आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची NIA

इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA)को सौंप दी गई है। वहीं NIA की एक टीम सोमवार को गांदरबल जिले के गगनगीर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एनआईए की एक टीम आज हमले की जगह पर पहुंची। उन्होंने कहा कि एनआईए इस हमले के पीछे सभी संभावित पहलुओं की जांच करेगी।

गौरतलब है कि गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर रविवार को हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम गांदरबल के गुंड स्थित अपने शिविर में लौट रहे थे। कथित तौर पर इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा आतंकी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।

किसके इशारे पर हुआ हामला, कौन है इसका आका

बता दें कि टीआरएफ का गठन सज्जाद गुल ने 2019 में किया था। हालांकि, इसे हमेशा लश्कर-ए-तैयबा से समर्थन मिलता रहा है और यह कश्मीर में सक्रिय है। टीआरएफ के निशाने पर कश्मीरी पंडित, सिख और प्रवासी मजदूर हैं। रविवार को सोनमर्ग इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट को निशाना बनाया गया। इस हमले को अंजाम देने के लिए दो से तीन आतंकी भेजे गए थे।

हथियारों से लैस दो आतंकियों ने कैंप पर की अंधाधुंध फायरिंग

बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने भारी हथियारों के साथ कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो आतंकियों का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों की हत्या करना था। बताया जा रहा है कि करीब दो आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। इस दौरान आतंकियों ने मेस समेत कैंप के कई इलाकों में अंधाधुंध फायरिंग की। फिलहाल एनआईए की टीम हमले की हर पहलू से जांच करेगी।

ये भी पढ़ेंः- गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत, सीएम नीतीश ने जताई शोक संवेदना

Ganderbal Terrorist Attack: मृतकों की हुई पहचान

हमले मारे गए लोगों में डॉ. शाहनवाज (बडगाम, कश्मीर), अंगिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर, मध्य प्रदेश), फहीम नासिर (सिक्योरिटी मैनेजर, बिहार), मोहम्मद हनीफ (बिहार), जम्मू) और गुरमीत सिंह (रिगर, गुरदासपुर, पंजाब), कलीम (बिहार), शशि अबरोल (डिजाइनर) के रूप में हुई है। इसके अलावा पांच घायलों का इलाज श्रीनगर के सुपर स्पेशियलिटी एसकेआईएमएस अस्पताल में चल रहा है।

सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यह हमला रविवार रात 8:15 बजे हुआ। यह हमला उन निर्दोष लोगों पर किया गया जो एक महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहे थे, जो सोनमर्ग को हर मौसम में खुला रखेगी और सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजगार देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version