नई दिल्लीः डॉक्टर सुसाइड मामले में मंगलवार को पांच गवाहों ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को करने का आदेश दिया। इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता प्रकाश जारवाल भी आरोपित हैं। आज सुनवाई के दौरान एएसआई श्याम कौर, एएसआई सुधीर और एसआई शिव सिंह ने अपने बयान दर्ज कराए और उनका आरोपितों की ओर से क्रास-एग्जामिनेशन भी किया गया। इसके अलावा हेड कांस्टेबल तेजपाल और इंस्पेक्टर कैलाश सोयाल ने भी अपने बयान दर्ज कराए लेकिन उनका क्रास-एग्जामिनेशन नहीं हो सका।
तीन गवाहों चरण सिंह, डॉक्टर गिरीश त्यागी और हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने 2 जुलाई को अपने बयान दर्ज कराए थे। आज सुनवाई के दौरान प्रकाश जारवाल, कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल उपस्थित थे। 9 जून को एसआई अजय और मनोज कुमार ने अपने बयान दर्ज कराए थे। 21 मई को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर अंतरा देबबर्मा ने बयान दर्ज कराया था। 29 अप्रैल को छह गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए थे।
कोर्ट ने 11 नवंबर, 2021 को इस मामले के आरोपितों के खिलाफ आरोप तय किये थे। कोर्ट ने हरीश जारवाल को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 384, 506 और 120बी के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने आरोपित हरीश जारवाल को धारा 306 और 386 के आरोपों से मुक्त कर दिया जबकि धारा 506 का आरोप तय करने का आदेश दिया था।
दिल्ली पुलिस ने 28 अगस्त, 2021 को प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपितों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में प्रकाश जारवाल को मुख्य आरोपित के अलावा कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल को आरोपित बनाया गया है। तीनों आरोपितों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
दिल्ली में 18 अप्रैल, 2020 को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है। डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)