नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) किसानों के हित में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये 6 हजार किसानों को चार महीने में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किश्त के रूप में दी जाती है। इस योजना से 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) एक दिसंबर 2018 से शुरू की गई है और अब तक इस योजना से करोड़ों किसान लाभांवित हो रहे हैं। अगर आप किसान हैं और इस योजना से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके अलावा उनके बैंक खातों से आधार भी लिंक होना चाहिए। सरकार इस योजना की 14वीं किस्त जारी करने वाली है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक करें स्टेटस (how to check your status) –
- अपना स्टेटस चेक करने से पहले आप पीएम किसान योजना के पोर्टल https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- आपके सामने स्क्रीन पर दाईं ओर कई ब्लाॅक नजर आने लगेंगे। इनमें आप बेनिफिशयरी स्टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया विंडो खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इसके साथ ही कैप्चा भरें।
- अब गेट ओटीपी (Get OTP) पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी। इसे यहां दर्ज करें।
- अब आपके सामने आपकी सभी किस्तों के साथ ही खाते की जानकारी व केवाई संबंधी अनेक जरूरी जानकारियां सामने आ जाएंगी।
- यहां ई-केवाईसी, पात्रता व लैंड सिडिंग के आगे अगर ‘यस’ लिखा हो तो आप इस योजना से लाभांवित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें..PM Kisan eKYC : पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कैसे
ई-केवाईसी है जरूरी (E-KYC for PM Kisan Yojana) –
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का इंतजार कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप पहले अपना ई-केवाईसी प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें। इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल पर ये काम कर सकते हैं या जनसुविधा केंद्र जाकर भी आप ऑफलाइन इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको दाईं ओर सबसे पहले ई-केवाईसी का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको एक नया विंडो सामने नजर आएगा। इसमें आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद एक नये विंडो में आप अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी।
- इस ओटीपी को सबमिट कर दें। आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बता दें कि यह योजना बिल्कुल पारदर्शी है और इससे जुड़ी हर सूचना आपके मोबाइल नंबर पर समय-समय पर भेजा जाता है। इसी तरह, इसके तहत आने वाला पैसा आपके खाते में ट्रांसफर जब किया जायेगा, तब इसका मैसेज आपके मोबाइल पर भी आयेगा। बस जरूरत है आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो, साथ ही मैसेज की सुविधा दी जा रही हो।
Pm kisan yojana: हेल्पलाइन नंबर पर लें मदद –
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( pm kisan yojana ) से जुड़ी कोई जानकारी जानना चाह रहे हैं या फिर आवेदन या पैसों को लेकर किसी दुविधा में हैं, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वेबसाइट पर जाकर नीचे दांई ओर ऑनलाइन असिस्टेंट से चैट कर सकते हैं या दिये गये हेल्पलाइन नंबर को डायल करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)