spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJal Jeevan Mission: 13 करोड़ घरों तक पहुंचा साफ पानी, पीएम ने...

Jal Jeevan Mission: 13 करोड़ घरों तक पहुंचा साफ पानी, पीएम ने दी बधाई

PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन (JJM) के तहत चार साल में 3 से 13 करोड़ नल कनेक्शन मिलने पर देश को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि ‘इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। ग्रामीण भारत में मेरे परिवार के सदस्यों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ मील का पत्थर साबित होने वाला है। इससे न केवल उनकी समस्याओं को दूर करने में मदद मिली है बल्कि उनका बेहतर स्वास्थ्य भी सुनिश्चित हो रहा है।’

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इससे पहले ट्विटर पर ट्वीट किया था कि संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महान संकल्प के कारण केवल 4 वर्षों में ग्रामीण भारत के घरों में नल कनेक्शन की संख्या तीन से बढ़कर 13 करोड़ हो गई है। आजादी के स्वर्णिम युग में ‘अंतिम पंक्ति के अंतिम भारतीय’ के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन चल रहा है। पहले नल के जल को शहरों और कस्बों तक सीमित सेवा के रूप में देखा जाता था, आज मोदी जी के नजरिए से हम इसे जनता की ‘जल सेवा’ मानते हैं।

ये भी पढ़ें..ईडी ने हवाला रैकेट का किया भंडाफोड़ , 4 करोड़ रुपये…

जल जीवन मिशन: एक नज़र में

15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 19.23 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की थी। उस समय केवल 3.24 करोड़ ग्रामीण घरों में ही नल के पानी की सुविधा उपलब्ध थी। पिछले चार साल में इनकी संख्या 9.77 करोड़ से ज्यादा से बढ़कर 13,00,76,649 हो गई है। गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली, हरियाणा, तेलंगाना, पुडुचेरी, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत ग्रामीण घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया है। 2019 में जहां कवरेज 16.83 फीसदी थी, वहीं आज यह 61.64 फीसदी तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2024 तक सभी 19.24 करोड़ घरों को नल के पानी से जोड़ने का संकल्प लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें