Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेबच्चे का मोबाइल पर गेम खेलना इस कदर पड़ा भारी, बिल भरने...

बच्चे का मोबाइल पर गेम खेलना इस कदर पड़ा भारी, बिल भरने के लिए पिता को बेचनी पड़ी कार

नई दिल्लीः ब्रिटेन से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बच्चे का मोबाइल पर गेम खेलना उसके पिता को इस कदर महंगा पड़ गया कि उन्हें अपनी कार तक बेचनी पड़ी । क्योंकि उनके 7 साल के बेटे ने फोन पर सिर्फ एक घंटा गेम खेला था जिसका बिल 1800 डॉलर (लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये) बना दिया था।

दरअसल, 7 साल के अशाज मुतासा ने अपने पिता के आईफोन पर ड्रैगन: राइज ऑफ ब्रेक (Dragons: Rise of Berk) गेम खेलते हुए 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर डाला। जिसकी जानकारी उसके पिता को तब हुई, जब उनके पास आईट्यून्य का 1800 डॉलर (लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये) का बिल आया। उसने ड्रैगन राइज ऑफ ब्रेक ( Dragons: Rise of Berk) गेम खेलते हुए कई महंगे टॉप-अप्स खरीद लिए थे। वहीं इसकी जानकारी जब उससे पिता को हुई तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना से जंगः जामिया में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, अबतक कई प्रोफेसर की हो चुकी है मौत

  • बिल चुकाने के लिए आए 29 ईमेल

जिसके बाद उसके पिता के पास एक के बाद एक 29 ईमेल आए तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके बच्चे ने ऑनलाइन गेम के जारिए उनका लंबा खर्चा कराया है। वहीं आईट्यून के बिल का भुगतान करने के लिए बच्चे के पिता को अपनी कार तक बेचनी पड़ गई । उन्होंने बताया, ‘मैंने कस्टमर सर्विस से कहा- बहुत बढ़िया, तुमने मुझे ‘लूट’ लिया, तुम मेरे बच्चे को ‘लूटने’ में कामयाब रहे।’

कंपनी ने दिया थोड़ा रिफंड

उन्होंने बताया कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि बच्चों के गेम पर इतना पैसा भी खर्च हो सकता है।’ इस घटना के बाद उन्होंने एप्पल को शिकायत भी की, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें 287 डॉलर (21 हजार रुपये) का रिफंड दिया। लेकिन बाकी के बिल का भुगतान करने के लिए उनको ना चाहते हुए भी कार बेचनी पड़ी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें