उत्तराखंड में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, अगले पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां यलो के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के सात पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ मैदानी स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर की गति से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, गुरुवार सुबह देहरादून सहित राज्य के अन्य जनपदों में चटक धूप निकली। बढ़ते तापमान के चलते लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभवाना है।

अगले 24 घंटे के लिए राज्य के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से पांच दिन के लिए जारी पूर्वानुमान में अगले 48 घंटे में देहरादून के अलावा पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ेंःबच्चे का मोबाइल पर गेम खेलना इस कदर पड़ा भारी, बिल भरने के लिए पिता को बेचनी पड़ी कार

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि राज्य में आज नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। शुक्रवार के लिए राज्य के छह पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 3 जुलाई से लेकर पांच जुलाई तक बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।