देश Featured

Pilibhit Road Accident: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टाकराई, 3 की मौत

pilibhit-road-accident

Pilibhit Road Accident: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मजदूरी कर खुशी-खुशी घर लौट रहे डीसीएम सवार तीन मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है और उनके परिवारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

मेरठ लौट रहे थे सभी

लखीमपुर जिले की तहसील निघासन निवासी 35 से 40 मजदूर डीसीएम से मेरठ के टोंडी गांव से गन्ना छिलाई में मिली मजदूरी लेकर खुशी-खुशी शुक्रवार की सुबह घर लौट रहे थे। जैसे ही डीसीएम पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में जंगल नेशनल हाईवे से गुजर रही थी, तेज गति के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और एक पेड़ से जा टकराई। 

इस हादसे में डीसीएम सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को काटकर उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

घयालों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी संजय कुमार, सीएमओ आलोक कुमार समेत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह-सुबह तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल इश्तियाक ने बताया कि हम लोग सुबह मेरठ से मजदूरी करके लौट रहे थे। घर लौटते वक्त पता नहीं चला कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई या ऐसा क्या हुआ कि उसने कार पेड़ से टकरा दी। इसमें हमारे तीन साथी मारे गये और कई लोग घायल हो गये। वाहन में सवार सभी मजदूरों को गंभीर चोटें आईं।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)