मुरादाबाद: थाना कटघर क्षेत्र में धोखाधड़ी के माध्यम से वीडियो कॉल पर पीड़िता से फर्जी निकाह कर दुष्कर्म, शारीरिक शोषण व जबरन गर्भपात कराने वाले आरोपित को थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पीड़िता का जबरन गर्भपात भी करा दिया था।
एसएचओ कटघर मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसका संपर्क नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी कासिम से हो गया था। आरोपित ने मीठी-मीठी बातें कर पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया और बाद में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने निकाह का दबाव बनाया तो आरोपित ने वीडियो कॉल पर फर्जी निकाह कर लिया।
इसके बाद जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपित और उसकी बहन ने जबरन गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोपित के भाई नाजिम ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 13 अगस्त को दुष्कर्म, धोखाधड़ी, गर्भपात कराने, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को एसआई सुभाष चंद्र की टीम ने आरोपित कासिम को गिरफ्तार कर लिया।