Featured टॉप न्यूज़ बिजनेस

Petrol Diesel Price: आठ दिन में सातवीं बार बढ़े तेल के दाम, लखनऊ-दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार

नई दिल्लीः पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से डीजल और पेट्रोल (Petrol) के दाम में वृद्धि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक फिर पेट्रोल और डीजल की कीतमों इजाफा किया गया है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल (Petrol) और डीजल की नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 70 पैसे का इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली व लखनऊ में पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार कर 100.21 रुपये और डीजल 91.41 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा ! दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर के बाद 18 डिब्बे पटरी से उतरे

आठ दिन में सातवीं बार बढ़े दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई जबरदस्त उछाल के कारण सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अपने संचित घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 22 मार्च से लेकर आज तक के दौरान सिर्फ 24 मार्च को छोड़कर हर दिन मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करना पड़ा है। यानी 22 मार्च से अभी तक के आठ दिनों में पेट्रोल (Petrol) की कीमत में सात बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इन सात बढ़ोतरियों में से 22, 23, 25 और 26 मार्च को पेट्रोल और डीजल दोनों जिंसों की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि 27 मार्च को पेट्रोल में 50 पैसे और डीजल में 55 प्रति लीटर की, 28 मार्च को पेट्रोल में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की और आज पेट्रोल में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

आज की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.02 रुपये और डीजल 99.23 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल (Petrol) 109.66 रुपये और डीजल 94.60 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.92 रुपये और डीजल की कीमत 95.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत के मामले में राजस्थान का गंगानगर अभी सबसे आगे बना हुआ है। आज की बढ़ोतरी के बाद गंगानगर में पेट्रोल महंगा होकर 117.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.96 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)