नोएडा: पंचकर्म आयुर्वेद प्रोसेस केयर किट में नकली पाउडर बेचने वाले कॉल सेंटर और खरीदारों का डाटा लेकर बैंकों में कर्ज दिलाने और आदित्य बिड़ला ग्रुप और बिड़ला फाइनेंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का थाना नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह किया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
केंद्र में 18 लोग काम करते थे। इसमें 12 लड़कियां भी हैं। 2 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 4 लैपटॉप, 13 स्मार्ट फोन, 14 की-पैड फोन, 1 लाख 18 हजार रुपये नकद, 1 स्टांप (पंचकूला आयुर्वेद), FSSAI के 7 नकली स्टिकर, 20 एटीएम कार्ड, 5 स्वीकृति पत्र, 167 डेटा शीट जब्त की गईं उसके पास से। , पंचकर्म आयुर्वेद चूर्ण के 53 बड़े डिब्बे (अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये), पंचकर्म आयुर्वेद चूर्ण के 10 छोटे डिब्बे, 10 रजिस्टर, 10 डायरी, 8 चेक बुक, 3 पासबुक अलग-2 बैंक, 1 होंडा सिविक कार और 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद बरामद।
यह भी पढ़ें-Bengal DA crisis : SC ने एक बार फिर टाली सुनवाई, कर्मचारियों ने तेज…
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की, उससे 16 लाख का कर्ज चुकाने के लिए करीब सात लाख रुपये लिए गए. न तो कर्ज मिला और न ही पैसा लौटाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने एच-61 सेक्टर-63 में छापेमारी की। यहां करीब 18 लोग काम कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ये लोग ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में विकास कुमार, पुनीत कुमार, देवांश सक्सेना, हर्षित श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, शैलेंद्र हैं।
विकास इस कॉल सेटर का मास्टरमाइंड है। वह पहले भी बीमा कंपनी में काम कर चुका है। इसलिए उन्हें लोन मंजूर होने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी थी। इसका फायदा उठाकर वे लोगों को फंसाते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों के बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है. ताकि पीड़ितों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल ये लोग अब तक सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)