‘यूपी में जनता पूरी तरह सुरक्षित, केवल परिवारवादी-तमंचावादी परेशान’, हापुड़ में बोले CM योगी

14

cm-yogi-adityanath-in-hapur

हापुड़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन परिवारवादी और तमंचावादी परेशान हैं। विकास की सकारात्मक सोच के साथ यूपी की तस्वीर बदल गई है। यूपी के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति नगर निकाय करेंगे। नगर स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर बनेंगे। सीएम योगी ने जनता से नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष के साथ सभासद उम्मीदवारों को भी जिताने की अपील की।

सीएम योगी आदित्यनाथ हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ वर्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पूरी तस्वीर बदल गई है। नए भारत के बारे में दुनिया की धारणा, दृष्टिकोण भी बदला है। आज भारतीय नागरिक को दुनिया में सम्मान की निगाहों से देखा जाता है। आज देश बाह्य और आंतरिक दृष्टि से सुरक्षित है। हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, आईआईटी, आईआईएम अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से नई पहचान बनी है।

हापुड़ को भी जोड़ेगी रैपिड रेल

सीएम योगी ने कहा कि रैपिड रेल हापुड़ को भी जोड़ेगी। गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ को भी प्रयागराज से जोड़ेगी। इससे 15-16 घंटे की बजाय मात्र छह घंटे में प्रयागराज पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से मेरठ की दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। विकास कार्यों के साथ ही गरीबों को आवास भी दिये जा रहे हैं। शौचालय, आयुष्मान भारत, जनधर अकाउंट के साथ गरीबों को निःशुल्क राशन भी दिया जा रहा है। पीएम के नेतृत्व में सारे कार्य आगे बढ़े हैं। 2017 के पहले का यूपी पूरी तरह से दंगा प्रदेश था। त्योहार से पहले कर्फ्यू लग जाया करता था। आज सुरक्षित माहौल में यात्राएं निकल रही है। छह वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। माफियाओं का हाल तो पूरे यूपी की जनता पेशेवर माफिया का हाल तो आप देख ही रहे हैं। यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है।

ये भी पढ़ें..अस्पताल में मरीजों की जाति पूछे जाने का अजीत पवार ने…

यूपी में पूरे देश का पेट भरने का है सामर्थ्य

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरे देश का पेट भरने की सामर्थ्य है। कोरोना की लड़ाई को उत्तर प्रदेश ने मजबूती के साथ लड़कर जीत हासिल की थी। डबल इंजन सरकार की सकारात्मक सोच से यूपी का विकास हो रहा है। गाजियाबाद आज देश के सुंदर शहरों में शुमार हो गया है। आज नगर कूड़े के ढेर नहीं, स्मार्ट सिटी बन रहे हैं। 2017 से पहले शोहदों का आतंक होता था, अब शहर सेफ सिटी बन रही है। अब युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं, टेबलेट पकड़ा रहे हैं। दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिए गए हैं।

आज यूपी में अपराधी व माफिया सिर झुकाकर चल रहे

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले व्यापारी और अन्य नागरिक माफियाओं और अपराधियों के डर से सिर झुकाकर चलते थे। आज हर नागरिक सीना तानकर चल रहा है। वहीं अपराधियों और माफियाओं को सिर झुकाकर चलना पड़ रहा है। यह सरकार की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)