पूजा पंडालों में हर समय मौजूद रहें वालेंटियर, सभी शांति से मनाएं त्योहारः एसपी

28

peace-committee-meeting-dhamtari

धमतरी: गणेशोत्सव (Ganeshotsav) को लेकर जिले में संचालित सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों को बताया गया कि पंडाल में हर समय तीन स्वयंसेवकों का मौजूद रहना अनिवार्य है, ताकि सुरक्षा बनी रहे। कहा गया है कि तार को खुले में न छोड़ें। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

शहरों और गांवों में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का जश्न शुरू हो गया है। चौराहों पर पंडालों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। प्रतिमा स्थापना के पूर्व जिले में संचालित सभी थाना सिटी कोतवाली, रूद्री, कुरूद, नगरी, मगरलोड, भखारा, अकलाडोंगरी, बोराई एवं चौकी प्रभारियों ने निर्देशानुसार शांति समिति की बैठक ली। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बैठक में गणेश समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को बुलाया गया था, वहीं बैठक में सभी थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी द्वारा व्यवसायियों, समाजसेवियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गयी।

यह भी पढ़ें-एक ऐसा गांव, जहां ग्रामीण मंदिर में चढ़ाते हैं कीट-पतंगे, जानें वजह

पुलिस प्रशासन ने गणेशोत्सव (Ganeshotsav) और अन्य त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि अलग-अलग शिफ्ट में कम से कम दो-तीन स्वयंसेवक पंडाल के पास मौजूद थे। यदि आप पंडाल के पोल में तार का प्रयोग कर रहे हैं तो तार को खुला न छोड़ें। साथ ही सावधानी के साथ त्योहार मनाना चाहिए। अगर कभी भी आपको पुलिस की जरूरत महसूस हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं एसपी प्रशांत ठाकुर ने व्यस्ततम एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की जानकारी लेते हुए यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए थाना प्रभारियों की बैठक लेने का निर्देश दिया, साथ ही गणेश स्थापना और विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)