मुंबईः सावन में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने हर तरफ सुनने को मिल रहे हैं। इसी बीच सिंगर पवन सिंह का एक और नया बोलबम सॉन्ग ’काशी में शिव शंकर’ (Kashi Me Shiv Shankar) रिलीज हो गया है। सॉन्ग के रिलीज होने के महज ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है।
सॉन्ग में पवन सिंह ने ’काशी में शिव शंकर’ (Kashi Me Shiv Shankar) की महिमा का वर्णन किया है। यह गाना यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। इस गाने के जरिए पवन सिंह ने शिव भक्तों को अपनी धुन पर नाचने पर मजबूर कर दिया है। सॉन्ग को लेकर पवन सिंह ने कहा कि यह भोले बाबा का आशीर्वाद है कि भक्तों और भोजपुरी संगीत प्रेमियों को हमारा गाना खूब पसंद आ रहा है। यह गाना मेरे दिल के करीब है और इस गाने की मेकिंग भी बड़े पैमाने पर की गई है।
ये भी पढ़ें..‘मौत से खेलना जिंदगी है मेरी’, ’Don 3’ के टीजर में…
उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करना भी मेरे लिए खास है। यह कंपनी अब तक एक से बढ़कर एक गाने दे चुकी है। अब तो वे फिल्में भी ला रहे हैं, लेकिन उससे पहले हम सावन में यह गाना लेकर आये हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रशंसक इस गाने को इस साल का सबसे बड़ा गाना बनाएंगे। इसमें बाबा की भी कृपा है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भोले बाबा और श्रोता भगवान हैं और मैं उनके मनोरंजन के लिए अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट लेकर आता रहूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)