लखनऊः गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी के सभी सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्मों को दिखाए जाने का निर्देश दिया गया है। फिल्मों के दिखाने के लिए दर्शकों से मात्र दस रुपये लिए जायेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को सभी सिनेमाघरों के लिए पत्र जारी किया है।
पत्र में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति फिल्में दिखायी जाये। इसके लिए दस रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है। किसी भी प्रकार की अगर कोई जानकारी चाहिये तो ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर (म.क.) से उनके मोबाइल नम्बर 9454011000 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करीना कपूर खान ने किया योगासन
गोमतीनगर के आईनॉक्स फिल्म राजी, आलमबाग के पीबीआर फियोनिक्स में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, फैजाबाद रोड के आईनॉक्स क्राउन मॉल में फिल्म मिशन मंगल, रायबरेली रोड के आईनॉक्स गार्डन ग्लैरियां फिल्म राजी, पीबीआर सहारागंज मॉल में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, गोमतीनगर के पीबीआर सिंगापुर मॉल में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, महानगर के आईनॉक्स में फिल्म राजी, गोमतीनगर के साइनपॉलिस आन अवध और वेब मल्टीप्लेक्स में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, हजरतगंज के पीबीआर साहू में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, लालबाग के नॉबेल्टी में फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और गोमतीनगर के फन मल्टीप्लेक्टस में फिल्म राजी को दिखाया जायेगा। इन सभी फिल्मों को दिखाने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है।