देश Featured

Patna-Ranchi Vande Bharat: लाइट बटन, डायनिंग स्पेस.. जानें ट्रेन की खास बातें

रांची: बिहार और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat) का चौथा ट्रायल सोमवार को सफल रहा। इस ट्रेन का आखिरी ट्रायल सुबह 4:15 बजे पटना से किया गया। यह ट्रेन निर्धारित समय से महज छह घंटे पांच मिनट पहले ही रांची पहुंच गयी। फाइनल ट्रायल में रेलवे अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat)  का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी। उद्घाटन के मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को रांची से पटना तक मुफ्त यात्रा करायी जायेगी। इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 10 चयनित स्कूली बच्चे हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे। इससे पहले पहला ट्रायल 12 जून, दूसरा ट्रायल 18 जून और तीसरा ट्रायल 25 जून को किया गया था। patna-ranchi-vande-bharat-train

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

27 जून को उद्घाटन के बाद यह ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat) मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन नियमित रूप से रांची से पटना के बीच चलेगी। यह कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन हटिया स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना होगी। यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 385 किलोमीटर की दूरी 6:15 घंटे में तय करेगी। समय सारिणी स्वीकृत होते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें..Vande Bharat train: PM मोदी देश को देंगे पांच नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

रांची से पटना का किराया 1760 और 860 रुपये (Patna-Ranchi vande bharat train fare)

रेलवे की ओर से इस ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat) का किराया भी घोषित कर दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से रांची तक यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयर कार के लिए 890 रुपये चुकाने होंगे। इसमें खानपान की राशि नहीं जोड़ी गई है। यात्री अपनी इच्छानुसार खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।

वंदे भारत ट्रेन की विशेषताएं

vande-bharat-train-interior ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन की सबसे आकर्षक बात ये है कि अगर कोई ट्रेन में सफर कर रहा है और उसे कुछ पढ़ने का मन हो तो इस ट्रेन में वैसी ही सुविधा है जैसी फ्लाइट में सिंगल चेयर पर एक लाइट बटन होता है। इसमें एक घूमने वाली कुर्सी भी है। यदि परिवार के टिकट एक साथ बुक किए जाते हैं, तो बीच में एक डाइनिंग स्पेस भी होता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)