फतेहाबाद : फतेहाबाद के बीघड़ रोड स्थित कन्हैया पैथ लैब पर मंगलवार की देर शाम सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद जिले भर के लैब संचालकों में आक्रोश फूट पड़ा है। इस कार्रवाई के विरोध में जिले भर के लैब संचालकों ने बुधवार सुबह हड़ताल की घोषणा की और अपनी-अपनी लैब पर ताला लगाकर मॉडल टाउन के पपीहा पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए।
धरने में फतेहाबाद के अलावा टोहाना, रतिया, भूना समेत तमाम क्षेत्रों के लैब संचालकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई पर रोष जताया. बाद में शहर में रोष मार्च निकालते हुए ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे। लैब बंद होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं और मरीजों के टेस्ट बंद हो गए। जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने भी लैब संचालकों को अपना समर्थन दिया है।
जेजेपी मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिवाच भी लैब संचालकों के धरने पर पहुंचे और सरकार की नीतियों को अनुचित बताया. धरने को संबोधित करते हुए मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव सेतिया ने कहा कि सरकार की नीतियों के अनुसार हर लैब में एमबीबीएस डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन यह संभव नहीं है. जो लैब अब सस्ती दर पर लोगों को जांच की सुविधा दे रही है, अगर एमबीबीएस डॉक्टर रखे जाएंगे तो ये जांच बढ़ेगी और इसका असर जनता पर ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी सूचना के छापेमारी कर लैब संचालकों को परेशान कर रही है. लैब संचालक कोई अनुचित कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके द्वारा लिए गए बेसिक डिग्री डिप्लोमा के तहत ही सारा काम किया जा रहा है. उनकी मुख्य मांग यह है कि लैब संचालक जो भी कार्य करेंगे, वे स्वयं हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी रहेंगे और वे स्वयं अपने कार्य की जिम्मेदारी लेंगे. सरकार एक प्रयोगशाला चिकित्सा परिषद का गठन करे और बुनियादी प्रयोगशालाओं को पंजीकृत करे, जैव चिकित्सा अपशिष्ट शुल्क कम करे।
लैब संचालकों के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि प्रदेश भर में करीब 1 लाख लैब हैं, इनसे 1 लाख से ज्यादा परिवार जुड़े हुए हैं. सरकार के फैसले से ये सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए। बिना डॉक्टर के हस्ताक्षर के लैब टेस्ट को अमान्य करने का फैसला अजीब है। उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के पास डिप्लोमा है, एमबीबीएस डॉक्टर टेस्ट नहीं कर सकता, सारा टेस्ट टेक्नीशियन ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इंस्पेक्टरेट का नियम लगाकर अकारण परेशानी नहीं उठानी चाहिए और इस तरह के छापे नहीं मारने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के प्रतिबंध लगाकर जनता और लैब संचालकों को परेशान नहीं करना चाहिए. आज बिना टेस्ट के अस्पताल भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे मरीज, डॉक्टर और लैब संचालक सभी परेशान हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)