Home उत्तराखंड नीम करोली बाबा की स्मृतियां सहेजेगा पर्यटन विभाग, कैंची धाम में बनेगा...

नीम करोली बाबा की स्मृतियां सहेजेगा पर्यटन विभाग, कैंची धाम में बनेगा म्यूजियम

neem-karoli-baba

नैनीताल: नैनीताल की खूबसूरत वादियों में बसा कैंची धाम मंदिर को संजोने के लिए अब पहल की जा रही है। देश-विदेश में विख्यात कैंची मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज की स्मृतियां संजोने के लिए म्यूजियम बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने कैंची धाम मंदिर में पार्किंग, रेस्टोरेंट के साथ ही म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। म्यूजियम में बाबा से जुड़ी स्मृतियों को विभिन्न माध्यमों से सहेजा जाएगा।

भवाली से नौ किलोमीटर दूर स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नीम करौली बाबा के करोड़ों भक्तों में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा एप्पल’ के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-मां कामाख्या शक्तिपीठ की अपार महिमा

पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 163 वाहन –

धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 163 वाहनों की पार्किंग का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उसी प्रस्ताव के तहत कैंची में अब एक म्यूजियम और रेस्टोरेंट का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है। शासन से जल्द इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि, कैंची धाम में पार्किंग के साथ म्यूजियम और रेस्टोरेंट को भी प्रस्ताव में शामिल कर 5.50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। म्यूजियम की देखरेख करने का जिम्मा कैंची मंदिर ट्रस्ट को दिया जाएगा। इस संबंध में प्रबंधन के लोगों के साथ बैठक हो चुकी है।


म्यूजियम में बाबा से जुड़ीं चीजें देख सकेंगे श्रद्धालु –

मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी ने जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने शासन को म्यूजियम का प्रस्ताव भेजा है। यहां श्रद्धालु बाबा से जुड़ी चीजों के साथ-साथ उनके जीवन की बातों को भी जान सकेंगे। इसके साथ ही बाबा की ओर से देशभर में स्थापित किए गए मंदिरों के इतिहास को भी यहां संजोया जाएगा। बाबा पर बने छोटे-छोटे वीडियो भी यहां पर दिखाई जा सकेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version