Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के रास्ते 14 नवम्बर को चलेंगी दो...

यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के रास्ते 14 नवम्बर को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के रास्ते 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 नवम्बर को करेगा। इसके साथ ही 01761 दरभंगा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 14 नवम्बर को किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 14 और 21 नवम्बर को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 01.15 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से शाम 06.55 बजे होते हुए तीसरे दिन 1835 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 12.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह से 01761 दरभंगा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन दरभंगा जंक्शन से 14 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह 05.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 690 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 10.45 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-कैब चालक ने की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, दोस्त से…

लखनऊ से दरभंगा के लिए चली स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 01762 लखनऊ-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ जंक्शन से शनिवार दोपहर एक बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन 691 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे दरभंगा जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रास्ते में गोंडा, बलरामपुर,बरहनी, सिद्धार्थ नगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्तानगंज, बाघा, नरकटियागंज, रक्सौल, घोरासहन, बैरागनिया, सीतामढ़ी, जानकीपुर रोड, कमतौल, दरभंगा स्टेशनों पर होगा। इन तीनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें