प्रदेश हरियाणा

इस दिन होगी HTET परीक्षा, 25 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Candidates stand in queues to appear for the UPSC exam




भिवानीः हरियाणा में अध्यापक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा 2021 का आयोजन इस वर्ष 18 और 19 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 15 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में करीब तीन लाख युवा बैठेंगे। यह जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी। 15 नवंबर से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यह 25 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद तीन दिन अभ्यार्थियों को करेक्शन के लिए दिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी न करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रति परीक्षा एक हजार रुपये शुल्क रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के रास्ते 14 नवम्बर को चलेंगी...

चेयरमैन ने बताया कि आवेदन के वक्त पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर या पासपोर्ट नंबर में से किसी एक देना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)