Featured दिल्ली राजनीति

BJP संसदीय दल की बैठक में मोदी ने दिया जीत का महामंत्र, तीन राज्यों में CM के नाम पर चल रहा मंथन

BJP-parliamentary-board-meeting नई दिल्लीः तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में जीत महामंत्र दिया। साथ ही विकास भारत संकल्प यात्रा पर चलने को कहा। अपने संबोधन में उन्होंने पांच राज्यों में बीजेपी के चुनावी प्रदर्शन पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाई है और तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी का संख्या बल बढ़ा है। संसद भवन परिसर में आयोजित हुई संसदीय दल की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता मौजूद रहे। इससे पहले नेताओं ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने 'मोदी जी का स्वागत है' के नारे भी लगाए।

तीन राज्यों में मिली जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा-मोदी

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मिचौंग तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में जीत के साथ मिजोरम और तेलंगाना में भी बीजेपी का संख्या बल बढ़ा है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत हासिल की। अब सभी सांसद 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक विकास भारत संकल्प यात्रा में भाग लें और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। ये भी पढ़ें..लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन और आरक्षण विधेयक पारित, ST के लिए 9 सीटें आरक्षित

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर चर्चा की संभावना जताई गई थी, हालांकि अभी तक इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार सत्ता की कमान युवा चेहरों को दे सकती है। इससे एक दिन पहले विधानसभा चुनाव जीतने वाले 12 बीजेपी सांसदों में से 10 ने लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था।

इन सांसदों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान से चुनाव जीतने वाले महंत बालकनाथ ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। संसद सदस्यता छोड़ने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, उदय प्रताप, रीति पाठक, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह शामिल हैं। अरुण साव और गोमती साई छत्तीसगढ़ से हैं, जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना राजस्थान से हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)