नई दिल्लीः सोमवार को एक बार फिर सदन की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गई। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर लगातार छठे दिन सोमवार को भी लोकसभा सुचारू ढंग से नहीं चल पाई। सुबह 11 बजे पहले सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया और 2 बजे भी सदन में हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।हालांकि सोमवार को दोपहर 2 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो इस बार सदन में कांग्रेस की रणनीति थोड़ी बदली हुई नजर आई।
ये भी पढ़ें..Amritpal: अमृतपाल की कार बरामद, चाचा-ड्राइवर ने किया सरेंडर, 21 मार्च तक इंटरनेट बंद
दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, वहीं कांग्रेस ने बिल्कुल नई रणनीति अपनाते हुए अपने सांसदों को अपनी-अपनी सीटों पर शांति से बैठने को कहा। भाजपा सांसदों की नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी ने जरूरी कागज सदन के पटल पर रखवा कर सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले सोमवार को ही सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा शुरू हो गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बात कर संसद चलने देने का रास्ता भी निकालने की गुजारिश की। वे लगातार प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)