Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीप्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी खास सदरी पहन संसद पहुंचे PM...

प्लास्टिक की खराब बोतलों से बनी खास सदरी पहन संसद पहुंचे PM मोदी, जानें इसकी खासियत

pm-modi-special-jacket

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देने के लिए संसद पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी हल्के नीले रंग की सदरी पहने हुए नजर आए। जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल पीएम मोदी ने जो सदरी पहनी है उसे प्लास्टिक की खराब बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई है। इस सदरी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बनाया है और बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के मौके पर सोमवार को पीएम मोदी को भेंट की थी।

ये भी पढ़ें..Adani row: सदन में अडानी मुद्दे पर हंगामा जारी, खड़गे ने फिर की JPC गठन की मांग

दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देने वाले हैं। विपक्ष के साथ-साथ देश को इस भाषण का इंतजार है। इस मौके पर पीएम जब प्लास्टिक की बोतलों से बनी सदरी पहन कर लोकसभा पहुंचे तो सभी सांसदों सहित देश ने इसे देखा और सराहा। पीएम मोदी के पहनने के बाद अब इस सदरी की हर जगह खूब चर्चा होनी शुरू हो गई है।

100 मिलियन बोतलों को रिसाइकिल करेगा

बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) कपड़ा बनाने के लिए सालाना 100 मिलियन पीईटी बोतलों को रिसाइकिल करेगा, ताकि अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त किया जा सके। फेंकी गई बोतलों से कपड़ा बनाने की प्रक्रिया में एकत्रित पीईटी बोतलों को धोना, सुखाना और छोटे चिप्स में तोड़ना शामिल है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की सात प्राथमिकताओं में ऊर्जा परिवर्तन और शुद्ध शून्य उद्देश्यों को प्राप्त करने और हरित विकास को सूचीबद्ध करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया।

modi-special-jacket

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आईओसी की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रीन ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन की तरफ भारत के प्रयास हमारी वैल्यूज को रिफ्लेक्ट करते हैं। सर्कुलर इकॉनमी एक तरह से हर भारतीय जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘Reduce, Reuse और Recycle का मंत्र हमारे संस्कारों में रहा है। आज इसका भी एक उदाहरण हमें यहां अभी देखने को मिला है।

कंपनी कैसे बनती है कपड़ा?

दरअसल बॉटल्स से पहले फाइबर बनाया जाता है और फिर इससे यार्न तैयार किया जाता है। यार्न से फिर फैब्रिक बनता है और फिर सबसे अंत में गारमेंट तैयार किया जाता है। रिसाइकिल बॉटल से बनी जैकेट की रिटेल मार्केट में कीमत 2,000 रुपए है। कंपनी ने पेट्रोल पंप एवं LPG एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए ऐसी वर्दी बनाने की योजना बनाई है। इसे Unbottled इनिशिएटिव नाम दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें