भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के पंचकुला में खेले जा रहे “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में मध्यप्रदेश स्पोर्टस अकादमी, भोपाल के खिलाड़ी पंकज गारगामा को मलखंभ में तीन स्वर्ण पदक जीतने और मुक्केबाज हिमांशु श्रीवास को एक स्वर्ण पदक जीतने पर सोमवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “बिना त्याग और तपस्या के बड़ी उपलब्धि नहीं मिलती। शरीर का फिट और लचीला होना खिलाड़ियों को सफलता दिलवाता है। उज्जैन जिले के कृषक परिवार के सदस्य इस प्रतिभा सम्पन्न खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र से ही नियमित व्यायाम शाला जाने का नियम बनाया। प्रतियोगिता के पहले पंकज ने तीन साल तक नमक का सेवन भी नहीं किया। खेलो इंडिया में पंकज ने 5 में से 3 स्वर्ण पदक जीते, वे मलखंभ के खिलाड़ियों के लिए प्रेरक हैं।”
यह भी पढ़ेंः-भारत अब खुद ही बनाएगा पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के…
राज्य खेल मलखंभ के खिलाड़ियों को मिला है भरपूर प्रोत्साहन
प्रदेश में मलखंभ को करीब दस वर्ष पहले राज्य खेल घोषित करने की पहल हुई। मुख्यमंत्री चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उज्जैन में मलखंभ के फीडर सेंटर स्थापित करने का कार्य किया। इसके परिणामस्वरूप खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। यही वजह है कि हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ने ओवर ऑल ट्राफी अपने नाम की है। मध्यप्रदेश को कुल 12 पदक मिले, जिनमें 5 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। पंकज के साथ ही प्रदेश के खिलाड़ी सिद्धि गुप्ता, प्रणव कोरी, इंद्रजीत नागर, हर्षिता कनाड़कर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय खेलों को प्रोत्साहन देने में मध्यप्रदेश आगे है। यूथ गेम्स में पहली बार मलखंभ को जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने मुक्केबाज हिमांशु को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में मध्यप्रदेश के मुक्केबाज हिमांशु श्रीवास को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी हैं। हिमांशु ने 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हिमांशु को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि आप अपना स्वर्णमयी प्रदर्शन जारी रखें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…