भोपालः नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन और दिग्गजों का दिल्ली में जमावड़ा लगा हुआ है। सत्ता दल और विपक्ष के बीच पूरे मामले पर आरोप प्रत्यारोप के साथ बयानबाजी भी जमकर हो रही है। वहीं इस पूरे मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का विरोध सिर्फ पेशी की बोखलाहट है। ऐसा लग रहा है कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। यहीं कारण है कि सेना और कानून तक पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस ईडी की कार्यवाही पर विश्वास नहीं कर रही है। गांधी को अपना वंशज बनाने वाली कांग्रेस अविश्वास का शिकार हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-भारत अब खुद ही बनाएगा पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के…
गृहमंत्री ने कहा कि मामला असली गांधी और नकली गांधी का है। राहुल गांधी जी खुद को महात्मा गांधी जी का वंशज कह रहे हैं लेकिन नेशनल हेराल्ड केस में भीड़ के साथ ईडी दफ्तर जाकर निष्पक्ष जांच एजेंसी पर दबाव बना रहे हैं। सवाल तो यह है कि फिरोज जी के वंशज महात्मा गांधी जी के वंशज कब से हो गए? राहुल गांधी बताएं क्या वो फिरोज गांधी के वंशज नहीं है। गांधी सत्याग्रह के लिए जेल जाते थे, राहुल गांधी ने एक मामले को ही पॉलिटिकल इश्यू बना लिया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…