Palwal Road Accident: बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण भिड़ंत, 30 घायल, 15 की हालत नाजुक

0
9

accident

Palwal Road Accident: हरियाणा के पलवल में रविवार को दिल दहलाने देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे-19 पर दिल्ली गेट चौक के पास यूपी रोडवेज बस और ईटों से भरे ट्रैक्टर टॉली में भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित बस में सवार 30 लोग घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से 15 की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बस के चालक को झपकी आ जाने से बस आगे चल रहे ईटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे के बाद मची-चीख पुकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस दिल्ली से आगरा की ओर सवारी लेकर जा रही थी, लेकिन जब बस पलवल फ्लाईओवर को पार कर दिल्ली गेट चौक के अंडरपास पर चढ़ने लगी इसी दौरान बस  ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके की आवाज आई और बस में चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।साथ ही घायलों को अस्पताल भेजने का काम किया।

ये भी पढ़ें..बिहार सरकार पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले-गरीबों के बीच भम्र फैलाना बंद करें

वाहनों की व्यवस्था कर घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा गया। 15 की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि कुछ खुद इलाज के लिए निजी अस्पतालों में चले गए। पुलिस ने जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर को देखा तो दोनों को चोटें लगी थीं, लेकिन डर के कारण दोनों मौके से भाग गए।

बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

सिटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि घायल यात्रियों के मुताबिक हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ, वह लापरवाही से बस चला रहा था। उसने कई बार उससे कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच ड्राइवर को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

घायलों में आगरा निवासी रवि, गाजियाबाद निवासी सुभाष, दिल्ली निवासी रेखा, शेखर और ओपी बत्रा, कन्नौज (उत्तर प्रदेश) निवासी हर्षित, फरीदाबाद निवासी कमला, मोनिका, मोहन देवी और ब्रिजेश शामिल हैं। इनमें केशव, निवासी हापुड (उत्तर प्रदेश), सच्चिदानंद (निवासी मैनपुरी), कस्तूरी (निवासी पलवल) और धर्मवीर और शेखर (निवासी बल्लभगढ़) शामिल हैं। कुछ घायलों के नाम पता नहीं चल सके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)