उत्तराखंड Featured टॉप न्यूज़

Uttarkashi: उत्‍तरकाशी में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तानी झंडा, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में तुलियाडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान झंडा मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पाकिस्तान का झंडा-लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला।

ये भी पढ़ें..Earthquake in Himachal: सुबह-सुबह फिर डोली धरती, हिमाचल का मंडी जिला रहा केंद्र

देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के नाते केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। एजेंसियों ने आज से ही जांच करना शुरू कर दी है। केंद्रीय व राज्य की खुफिया एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि पाकिस्तानी झंडा गैस गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या स्थानीय स्तर पर ऐसा हुआ है। इसका भी पता लगाया जा रहा कि क्या पाकिस्तान के लाहौर से उत्तरकाशी तक ये गुब्बारे, झंड़ा व बैनर पहुंच सकता है।

बता दें कि चिन्यालीसौड़ चीन की सीमा पर है, यहां से चीन सीमा की हवाई दूरी 70 किलोमीटर है। जांच एजेंसी इतनी दूर से गैस गुब्बारों के साथ झंडा आने की संभावनाओं से इनकार कर रही है। इधर, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जिले से टीम को उक्त स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी भी इसका पता लगाने में जुटी हैं कि आखिरकार 100 से अधिक गुब्बारे, पाकिस्तान का झंडा व बैनर कैसे उत्तरकाशी के तुल्याड़ा पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)