खान मार्केट में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, तीन लड़कियों सहित 6 लोग हिरासत में

0
138

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस से पहले देश की राजधानी में दिल्ली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे नारों से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। मामला दिल्ली के खान मार्केट मेट्रों स्टेशन के बाहर का है। जहां बाइक सवार युवक-युवतियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

मामला शनिवार की देर रात बताया जा रहा है जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद नारे लगाने के आरोप में तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएस तुगलक रोड पर रात करीब एक बजे पीसीआर कॉल मिली कि खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

यह भी पढ़ेंः-फ्री में सब्जी न देने पर दबंगों ने युवक का सिर मुंडवा, कालिक पोतकर पहनाई जूतों की माला

पुलिस को दो युवक तीन महिला व एक किशोरी के साथ एक बाइक पर मिले। बाइक सवार युवक और युवतियों से पूछताछ की तो सामने आया कि ये सभी लोग इंडिया गेट के आसपास घूमने आए थे और युलु बाइक किराए पर ली थी। युलु बाइक पर उन्होंने रेस लगाई।  इस दौरान इन लोगों ने एक दूसरे का नाम भारत और पाकिस्तान देश के नाम पर रख लिया। इसी दौरान उन्होंने उत्साह में धीमी आवाज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।