दुनिया

सिख तीर्थयात्रियों से मिली मरियम नवाज, भारत को लेकर दिया ये बड़ा बयान

pakistan-should-not-fight-war

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने गुरुवार को अपने पिता नवाज शरीफ को याद किया और कहा कि उन्होंने कहा था कि देश को अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने चाहिए।  मरियम ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह से मुलाकात जिसके बाद उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए ये बातें कहीं। बता दें कि बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए भारत से लगभग ढाई हजार सिख वर्तमान में पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं।

पड़ोसियों के लिए दिल खोलने की जरूरत

मरियम नवाज ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता और पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा कहते थे कि हमें अपने पड़ोसियों के साथ नहीं लड़ना चाहिए। हमें उनके लिए अपना दिल खोलने की जरूरत है।' सिख तीर्थयात्री गुरुवार को पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव की समाधि पर मत्था टेकने के लिए करतारपुर साहिब पहुंचे। मैरी ने भी वहां उनसे मिलने की योजना बनाई।

मरियम नवाज को नवाज शरीफ का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है। मरियम इतिहास रचते हुए पाकिस्तान पहली महिला मुख्यमंत्री चुनीं गईं हैं। मरियम ने कहा कि यह पहली बार है कि पाकिस्तान में बैसाखी का त्योहार सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह मेरा पंजाब है और हम होली, ईस्टर और बैसाखी जैसे सभी अल्पसंख्यक त्योहार एक साथ मना रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-इंडोनेशियाः पर्वत पर विस्फोट से बजी खतरे की घंटी, 11,000 लोगों को छोड़ना होगा घर

भारतीय महिला को लगाया गले

उन्होंने आगे कहा, हम यहां भारतीय पंजाब के लोगों की तरह पंजाबी बोलना चाहते हैं। मेरे दादा मियाँ शरीफ, जाति उमरा, अमृतसर के निवासी थे। जब एक पंजाबी भारतीय जाति उमरा की मिट्टी लेकर आई तो मैंने उसे उसकी कब्र पर रख दिया। मरियम ने अमृतसर की एक भारतीय महिला को गले लगाया और एक-दूसरे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें भारत के पंजाब से कई बधाई संदेश मिले।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें