Pakistan: अगस्त में आतंकी घटनाओं से दहला पाकिस्तान, एक माह में हुए 54 हमले, 112 लोगों ने गवाईं जान

0
13

pakistan-terrorist-attack

पाकिस्तानः देश के इतिहास में साल 2014 के बाद इस साल का अगस्त महीना आतंकी हमलों के लिहाज से सबसे भयावह रहा। अकेले अगस्त में पाकिस्तान में आतंकियों ने 54 बार हमले किए। इन हमलों में 112 लोगों की जान चली गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक अध्ययन रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

इसमें पीआईसीएसएस के हवाले से कहा गया है कि अगस्त महीने में देश भर में आतंकवादी हमलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है और अब तक 99 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह नवंबर 2014 के बाद से किसी एक महीने में दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है। इन हमलों में 112 मौतें हुईं और 87 घायल हुए। इन घटनाओं में ज्यादातर सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाया गया। पीआईसीएसएस डेटा पर आधारित मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जुलाई की तुलना में अगस्त में हमलों में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि इस महीने में 54 हमले हुए। रिपोर्ट में चार आत्मघाती हमलों का भी जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें..Kaushambi: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर,…

इनमें से तीन खैबर पख्तूनख्वा के आदिवासी जिलों से और एक खैबर पख्तूनख्वा से है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में पांच आत्मघाती हमले हुए, जो एक साल में सबसे ज्यादा संख्या है। कुल मिलाकर, 2023 के पहले आठ महीनों में देश में 22 आत्मघाती हमले हुए। इनमें से 227 लोग मारे गए और 497 घायल हुए। डेटा में यह भी बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कई हमलों को टाला। ऑपरेशन में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए और 69 अन्य गिरफ्तार किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)