Featured दुनिया

Pakistan Rains: पाकिस्तान में आंधी-बारिश ने मचाई भारी तबाही, अब तक 28 की मौत, 145 जख्मी

pakistan-rains Pakistan Rains: पाकिस्तान में शनिवार को आंधी और मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई। पाकिस्तान में आंधी बारिश से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 145 से अधिक घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों से हो रही है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश ( Pakistan Rains ) के कारण वहां के लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

Pakistan Rains-बारिश से कई मकान ढह गए

24 घंटों से हो भारी बारिश के कारण कई मकान ढह गए। सीनियर रेस्क्यू ऑफिसर खातीर अहमद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू, लक्की मरवत और करक जिलों में जमकर बारिश हुई। इसके साथ ही यहां ओले भी गिरे। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई पेड़ और कई बिजली के खंभे गिर गए। इसकी पुष्टि प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की है। ये भी पढ़ें..रिमांड पर पर भेजे गए ISIS मॉड्यूल पर काम करने वाले संदिग्ध, आतंकी घटना को अंजाम देने… प्राधिकरण ने कहा है कि सबसे ज्यादा तबाही केपी के बन्नू, करक,लक्की मरवत और डेरा इस्माइल खान में हुई है। बारिश में कम से कम 69 घर ढह गए। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर जाहिद अकरम दुर्रानी से टेलीफोन पर हालात की जानकारी ली है। उन्होंने पाकिस्तान में बारिश (कहा Pakistan Rains ) से हुए जान माल के नुकसान पर खेद जताया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)