Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बड़ी जीत मिली है। पेशावर उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग के आदेश को निलंबित कर दिया है और पीटीआई को उसका चुनाव चिह्न ‘बल्ला’ बहाल कर दिया है। पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को 16वीं नेशनल असेंबली के लिए आम चुनाव होने हैं।
EC ने चुनाव चिह्न को बताया था अवैध
चुनाव आयोग ने इससे पहले पार्टी के आंतरिक चुनाव में बल्ले के निशान को अवैध घोषित कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि याचिका पर अंतिम फैसले में पार्टी का चुनाव चिह्न बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि शीतकालीन छुट्टियों के बाद इस मामले की सुनवाई डबल बेंच करेगी। पेशावर हाई कोर्ट के जज जस्टिस कामरान हयात मियांखेल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को पीटीआई को चुनाव चिन्ह देना होगा क्योंकि चुनाव की तारीख जारी होने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकता है। हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने ट्विटर पर लिखा, “बल्ला मारो, आजादी गले लगाओ!” इसके अलावा पार्टी ने लिखा है कि बल्ला वापस आ गया है।
यह भी पढ़ें-पार्टी विरोधी बयानों पर BJP का बड़ा एक्शन, अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया
क्यों निलंबित किया गया चुनाव चिह्न?
खबरों के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चुनाव आयोग की पीठ द्वारा पीटीआई के भीतर हुए चुनावों को अवैध घोषित करने और पार्टी से उसका चुनाव चिह्न छीनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने याचिका दायर की थी। पार्टी ने चुनाव आयोग और चुनाव को चुनौती देने वालों का नाम लेते हुए अदालत से मामले की तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया था। इसे देखते हुए कोर्ट ने मंगलवार को याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई की शुरुआत में पीटीआई के वकील अली जफर ने कहा कि पार्टी को चुनाव कराने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है।
पार्टी ने 3 दिसंबर को पेशावर में आंतरिक पार्टी चुनाव कराए। चुनाव आयोग ने पार्टी के आंतरिक चुनावों की प्रामाणिकता को स्वीकार करते हुए पार्टी को एक प्रमाण पत्र जारी किया। वकील ने कहा कि इसके बाद आयोग ने यह कहते हुए चुनाव चिन्ह वापस ले लिया कि जिसने चुनाव कराया वह सही व्यक्ति नहीं था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)