पाकिस्तान में नई सरकार का फॉर्मूला तय ! नवाज नहीं शहबाज होंगे पीएम, जरदारी प्रेसिडेंट

5

Pakistan Elections, Shahbaz Sharif: पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं। हालांकि नतीजों के बाद इस बात को लेकर सियासत काफी गर्म थी कि वहां किसकी सरकार बनेगी। लेकिन आम चुनाव के पांच दिन बाद चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है।

पाकिस्तान में अब नई सरकार के गठन का फॉर्मूला तय हो गया है। यहां PML-N गठबंधन की नई सरकार बनेगी जिसके साथ दो पार्टियां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान अपना समर्थन दे रही है। साथ ही एक फॉर्मूला यह भी तय किया गया है कि राष्ट्रपति पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का होगा।

Nawaz Sharif नहीं शाहबाज शरीफ होगें प्रधानमंत्री

सरकार गठन के तय फॉर्मूला के मुताबिक पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ होंगे। इसके साथ ही पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को पंजाब प्रांत की सीएम पद के लिए नामित किया गया है। इसके अलावा पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह आसिफ अली जरदारी को नया राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव आगे बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में सरकार के लिए सौदेबाजी ! नवाज को सेना का समर्थन

नवाज शरीफ ने शुक्रिया अदा किया

नवाज़ शरीफ़ ने उन राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने पीएमएल-एन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। यह पूरी घटना पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने के बाद हुई। बिलावल का कहना है कि उनकी पार्टी नई सरकार का हिस्सा नहीं बनेगी। लेकिन, वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करेंगे।

जानें किसे कितनी मिली सीटें हैं

आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 266 सीटें हैं। जिसमें 265 सीटों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीटों पर जीत जरूरी है। इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 101 सीटें जीती हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार इमरान खान की पार्टी पीटीआई द्वारा समर्थित हैं। इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को 75 सीटें, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 54 सीटें मिलीं। जबकि मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के खाते में 17 सीटें आई हैं। इसके अलावा अन्य पार्टियों को भी 17 सीटें मिली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)