नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक के नापाक मंसूबों पर एक बार फिर इंडियन नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पानी फेर दिया। एनसीबी ने शनिवार को भारतीय जल क्षेत्र से लगभग 2,500 किलो उच्च शुद्धता मेथम्फेटामाइन जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। साथ ही एनसीबी ने इस सिलसिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है । यह बड़ी कामयाबी भारतीय नौसेना और एनसीबी की एक संयुक्त अभियान के दौरान मिली।
एनसीबी के मुताबिक, एक गुप्त सूचना मिलने के बाद भारतीय अधिकारी अलर्ट पर थे। इनपुट्स के आधार पर भारतीय नौसेना द्वारा एक जहाज की पहचान की गई और उसे रोका गया। टीम ने ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत ड्रग्स का परिवहन करने वाले एक ‘मदर शिप’ को रोका। इसके बाद संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। ऑपरेशन का उद्देश्य अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाली ड्रग्स की समुद्री तस्करी का मुकाबला करना है। दक्षिणी मार्ग से ड्रग्स की तस्करी के संबंध में पिछले 18 महीनों में एनसीबी द्वारा यह तीसरी महत्वपूर्ण जब्ती है।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर गहलोत बोले, जनता ने बता दिया हनुमान सबके हैं…
एनसीबी डीजीपी की अध्यक्षता में चलाया गया था ऑपरेशन
NCB के अनुसार, हिंद महासागर क्षेत्र में हेरोइन और अन्य दवाओं की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे के मद्देनजर, NCB DGP (OPS) संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनवरी 2022 में ऑपरेशन समुद्रगुप्त शुरू किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि निरंतर खुफिया कलेक्शन और विश्लेषण के परिणामस्वरूप एक अत्यधिक संभावित मार्ग की पहचान की गई थी। सूचना को भारतीय नौसेना के साथ साझा किया गया था और एक भारतीय नौसेना जहाज को आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था। इसी इनपुट के आधार पर नौसेना की ओर से समुद्र में जा रहे एक बड़े जहाज को रोका गया।
ड्रग्स के 134 बैग बरामद
अधिकारी ने कहा कि पोत से कुल 134 बैग संदिग्ध मेथम्फेटामाइन बरामद किए गए और एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आशंका जताई जा रही है कि पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक हो सकता है। वह एक स्पीड बोट पर था और ड्रग्स से लदा हुआ था। मदर शिप से जब्त किए गए सभी सामानों को कोच्चि लाया गया। फिलहाल पाकिस्तानी नागरिक को एनसीबी को सौंप दिया गया। अब एनसीबी आगे की कार्रवाई करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)