Featured दुनिया

Pakistan Elections : आम चुनाव की तारीख में बड़ा फेरबदल, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट

Maryam-Nawaz-Imran-Khan Pakistan Elections: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख को लेकर चल रही अटकलों पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने विराम लगाते हुए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में अब आम चुनाव 8 फरवरी को होंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। इसके बाद तिथि की घोषणा की गयी। इसके साथ ही देश में आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है। इससे पहले चुनाव आयोग के वकील ने शीर्ष अदालत को बताया था कि चुनाव 11 फरवरी को होंगे।

पाकिस्तान में आठ फरवरी को होगा मतदान

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा, अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान और चुनाव निकाय के चार सदस्यों ने आम चुनाव की तारीख पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति अल्वी से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने ईसीपी द्वारा परिसीमन और चुनाव की तैयारियों को विस्तार से सुना। विस्तृत चर्चा के बाद बैठक में सर्वसम्मति से 8 फरवरी 2024 को देश में आम चुनाव कराने पर सहमति बनी। ये भी पढ़ें..Women Asian Champions Trophy 2023: कोरिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत

इससे पहले 11 फरवरी को होने थे चुनाव

बता दें कि इससे पहले नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मांग वाली पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश आयोग के वकील सजील स्वाति ने काजी फैज ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अत्राह मिनल्लाह की तीन सदस्यीय पीठ को सूचित किया था कि चुनाव 11 फरवरी को होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)